क्या है Chat GPT और यह कैसे काम करता है What Is Chat GPT How Does It Work In Hindi

 

क्या है Chat GPT और यह कैसे काम करता है

What Is Chat GPT How Does It Work In Hindi

 


यह टेक्नोलॉजी अभी सोशल मीडिया, इंटरनेट पर काफी चर्चित है और यह कहा भी जा रहा है की यह गूगल को भी पीछे छोड़ सकती है यह टेक्नोलॉजी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर पर आधारित है

ChatGPT एक बड़े साइज का भाषा मॉडल है जो ओपनएएई द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। यह काम करने के लिए एक प्रवण नैषिकृत अंतरजातीय संगणक प्रोग्राम का उपयोग करता है जो प्रशिक्षण के दौरान काफी मात्रा में डेटा से संशोधित होता है, इससे यह अपने स्वयं को सुधार सकता है और जानकारी को समझ सकता है। यह प्रश्नों को उत्तर देने और स्वचालित रूप से सामग्री बनाने के लिए काम करता है।

ChatGPT समझाने के लिए काफी बड़े मात्रा में डेटा को प्रशिक्षित किया गया है, जिससे यह काफी हानिकारक नहीं है और स्वचालित रूप से सामग्री बनाने के लिए बहुत अच्छा काम करता है। यह प्रश्नों को उत्तर देने, सामग्री को समझने और स्वचालित रूप से सामग्री बनाने में काफी प्रवण होता है। यह प्रश्नों को उत्तर देने के लिए काफी अच्छी तरह से काम करता है।

ChatGPT का उपयोग बहुत सारे क्षेत्रों में किया जा सकता है, जैसे कि संवाद बोट, स्वचालित सामग्री निर्माण, कंटेंट संशोधन, क्लचिंग सिस्टम, क्वेरी उत्पादन से सुरक्षित करने के लिए सहायता के रूप में उपयोग किया जा सकता है. यह आपको संवाद के दौरान काफी समझदार उत्तर देने की संभावना देता है, स्वचालित सामग्री बनाने के लिए सहायता करता है और कंटेंट संशोधन के लिए सहायता करता है.

चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें How To Use Chat GPT

·                  सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करें

·                  उसके बाद openai.com साइट पर जाएं

·                  उसके बाद Try Chat GPT पर क्लिक करें

·                  फिर आपको Login और Sign Up का ऑप्शन आएगा चूँकि हम एक नया अकाउंट बना रहे हैं तो Sign Up पर क्लिक करें

·                  फिर आपसे आपका ईमेल आईडी पूछा जायेगा आप जो भी ईमेल आईडी यूज करते हैं वहां पर इंटर कर दें उसके बाद Continue पर क्लिक कर दें

·                  उसके बाद Password जेनरेट करें

·                  फिर आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना होगा अपने ईमेल आईडी पर जाएं वहां पर वेरीफाई का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके वेरीफाई कर लें

·                  उसके बाद आपसे आपका नाम पूछा जायेगा अपना नाम दर्ज करें

·                  फिर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा उसके बाद एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करने के पश्चात् Continue पर क्लिक कर दें

तो इस प्रकार से आप चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हैं उसके बाद आप जो भी सवाल पूछना चाहते हैं चैट करके पूछ सकते हैं

चैट जीपीटी की बहुत सारी मुख्य विषेशताएं हैं जिसकी वजह से यह इतनी खास है आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक:-

1. किसी भी प्रश्नों का तुरंत परिणाम दिखाना:-

इसमें अगर कोई भी प्रश्न पूछा जाये तो यह सरल एवं सटीक भाषा में इसका परिणाम दे देता है और आपके काम को सरल बना देता है जहां आपको कोई भी सवालों के जवाब जानने में काफी समय लग जाते थे वहीं यह आपको तुरंत ही उन सभी सवालों के जवाब दे देगा जो आप पूछना चाहते हैं

2. बच्चों की होमवर्क करना:-

यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है की चैट जीपीटी बच्चों के होमवर्क तक को भी करने में सक्षम है बच्चों द्वारा अपने स्कूल में दिए गए होमवर्क के प्रश्नों को पूछने पर यह तुरंत ही स्क्रीन में परिणाम दिखा देता है वो भी सरल भाषा में जिससे बच्चे अपना स्कूल का होमवर्क भी कर सकते हैं

3. कोडिंग सीखना:-

आश्चर्यचकित करने वाली बात यह भी है की इसमें कोडिंग भी सीखा जा सकता है अब तो छठी या आठवीं कक्षा के बच्चों को कोडिंग सिखाया जाता है ऐसे में जो बच्चे कोडिंग सीखते हैं वह चैट जीपीटी से सीख सकते हैं इसमें कोडिंग से संबंधित प्रश्न पूछने पर भी यह आपको सरल भाषा में उसका परिणाम दिखा देता है

4. कंपनी के लिए पीपीटी बनाना या कोई निबंध/आवेदन लिखना:- 

अगर आप अपनी कंपनी के लिए पीपीटी बनाना चाहते हैं तो भी आप चैट जीपीटी के द्वारा बना सकते हैं और इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं इसके अलावा इसमें निबंध भी लिखा जा सकता है उदाहरण के लिए अगर किसी विद्यार्थी को अपने दोस्त या अपने स्कूल पर कोई आवेदन लिखना हो तो केवल सवाल पूछने पर यह एकदम सरल भाषा में पूरा निबंध लिखकर आपकी स्क्रीन में परिणाम दिखा देगा और यह एक ही प्रश्न को पूछने पर उसके कई सारे जवाब देता है |   

5. नए व्यापार के विचार के लिए सलाह देना:-

इसकी एक और खासियत यह भी है की इसमें केवल आपके सवालों के जवाब ही नहीं बल्कि इसमें आपको नए व्यापार के लिए मतलब आपको क्या करना चाहिए या कौन सा व्यापार करना चाहिए यह उसकी भी सलाह देता है

6. मुफ्त में चैट करना:-

इसकी एक और सबसे बड़ी खासियत यह है की यह यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त है आप इसमें जितने चाहे उतने सवालों के जवाब पा सकते हैं और इसके लिए आपको एक भी रूपए नहीं लगेंगे यह बिल्कुल मुफ्त है

7. गैरकानूनी प्रश्नों को अस्वीकार करना:-

इस टेक्नोलॉजी की एक और सबसे बड़ी खासियत यह भी है की यह गैरकानूनी सवालों को बताने से इंकार कर देता है

चैट जीपीटी के फायदे Advantages Of Chat GPT

चै     जीपीटी टेक्नोलॉजी अभी पुरे इंटरनेट में इतनी चर्चित है की लोग इसके फायदे के बारे में जानने को बहुत उत्सुक हैं तो आइये जानते हैं की इसके क्या - क्या फायदे हैं:-

·                  यह आपके द्वारा पूछे गए सवालों को तुरंत एवं सरल भाषा में परिणाम दिखाता है यह गूगल की तरह बहुत सारे वेबसाइट पेश नहीं करता है

·                  इसमें साइन अप करना बहुत ही आसान है और बिल्कुल मुफ्त भी है

·                  इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की यह ग्राहकों के लिए 24 घंटे उपलब्ध है |

·                  इसका एक और सबसे बड़ा फायदा यह भी है की इसमें आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के परिणाम के पश्चात् अगर आप अपने पूछे गए सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो इसे बता सकते हैं जिसके पश्चात् यह अपडेट करके आपको उसी प्रश्न से जुड़ी नयी जानकारी दिखा देगा

·                  यह लिखित भाषा के साथ - साथ कोडिंग भाषा को भी प्रदर्शित करने में सक्षम है

·                  चैट जीपीटी टूल आपको गणितीय प्रमाण दिखाने के साथ - साथ कोडिंग से जुड़े सभी समस्याओं के हल देने में सक्षम है

·                  चैट जीपीटी का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह हर एक भाषा में उपलब्ध है आप आसानी से कोई भी भाषा में इससे प्रश्न पूछ सकते हैं और यह आपको सटीक उत्तर दे देगा

चैट जीपीटी के नुकसान Disadvantages Of Chat GPT

चैट जीपीटी के फायदे के साथ साथ - साथ इसके बहुत सारे नुकसान भी हैं जो जानना अतिआवश्यक है:- 

·                  चूँकि यह टेक्नोलॉजी अभी हाल ही में लॉन्च हुई है तो यह सिमित प्रश्नों के उत्तर देने में ही सक्षम है

·                  चैट जीपीटी कई बार लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब उन्हें सही रूप से बताने में असक्षम होता है

·                  चूँकि चैट जीपीटी टूल का अभी केवल परीक्षण किया जा रहा है जिसके कारण आप अभी इसका उपयोग मुफ्त कर सकते हैं किन्तु पुरे रिसर्च के पश्चात् यह जानकारी प्राप्त हुई है की परीक्षण अवधि (Testing Period) खत्म होने के पश्चात् इसके उपयोग के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ेंगे

·                  चैट जीपीटी का एक और नुकसान यह भी है की यह इंसानों की रचनात्मक सोच को कम कर देगा यानी की इस टूल का अत्यधिक उपयोग करने से लोग इस पर ही निर्भर हो जाएंगे और उनके सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाएगी

·                  चूँकि चैट जीपीटी 2022 में लॉन्च किया गया है तो इसमें 2022 से पहले की डेटा मौजूद नहीं है

क्या चैट जीपीटी गूगल को भी पीछे छोड़ सकता है Can Chat GPT Leave Google Behind

अभी पुरे Internet और सोशल मीडिया में यह चर्चा का विषय बना हुआ है की क्या चैट जीपीटी गूगल को भी पीछे छोड़ सकता है तो यह असंभव है गूगल ही सबसे बड़ा सर्च इंजन है और इसे कोई भी मात्त नहीं दे सकता इस टेक्नोलॉजी से पहले बहुत सारी टेक्नोलॉजी विकसित हुई किन्तु उन सभी का गूगल पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि गूगल में चैट जीपीटी की तुलना में बहुत अत्यधिक जानकारियां सम्मिलित है

 

इसमें अलग - अलग बहुत सारे लोगों की रचनात्मक और पूर्ण ज्ञान का डेटा मौजूद है और चैट जीपीटी में केवल वही डेटा मौजूद है जो उसे बताई जाती है और यह उतनी ही जानकारियां आपको देगा जितनी की उसे बताया गया है इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत है की यह सर्च इंजन गूगल को पीछे छोड़ सकता है गूगल के पास सभी जानकारियों का एल्गोरिथ्म है

चैट जीपीटी को अन्य देशों में बैन क्यों किया जा रहा है Why Chat GPT Is Being Banned In Other Countries

चैट जीपीटी को सबसे पहले अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर के एक स्कूल सिस्टम के द्वारा  इस टेक्नोलॉजी पर अंकुश लगा दिया गया है उनका यह कहना है की इस सॉफ्टवेयर से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास रुक गया है उनमें रचनात्मक क्षमता समाप्त होने की सम्भावना है जिससे वह किसी भी चीज को समझेंगे नहीं और इस टेक्नोलॉजी पर इतने अधिक निर्भर हो जायेंगे की उन्हें छोटे से छोटे सवालों का जवाब पाने के लिए इस सॉफ्टवेयर का ही उपयोग करेंगे जिससे आने वाले समय में उनलोगों के लिए खतरा का विषय बन सकता है

चैट जीपीटी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Chat GPT

Q1. क्या चैट जीपीटी से नौकरियां खतरे में है?

Ans - नहीं, चैट जीपीटी से नौकरियां खतरे में पड़ने की सम्भावना नहीं है क्योंकि इसमें जो जानकारियां दी जाती है वह लोगों द्वारा दी गई जानकारियों को संशोधित (Modify) करके आप तक पहुंचाती है

 

Q2. चैट जीपीटी पर माइक्रोसॉफ्ट ने कितने रूपए का निवेश किया है?

Ans - चैट जीपीटी पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के निर्माता बिल गेट्स ने 2019 में एक बिलियन डॉलर का निवेश किया था जो भारतीय रूपए के हिसाब से आठ हजार दो सौ अठत्तर करोड़ रूपए है

 



Q3. चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans - चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Generative Pre-trained Transformer है | 


Q4. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) क्या है?

Ans - आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जो मशीन में सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता मौजूद है जो बिल्कुल इंसानी दिमागों की तरह सोच सके |  

 

Q5. चैट जीपीटी की ऑफिसियल साइट क्या है?

Ans - chat.openai.com

 

Q6. चैट जीपीटी को कब लॉन्च किया गया था?

Ans - चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था

 

Q7. क्या चैट जीपीटी सभी भाषा में उपलब्ध है

Ans - हाँ, चैट जीपीटी सभी भाषा में उपलब्ध है हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बांग्ला इत्यादि और भी अन्य भाषाओं में उपलब्ध है

 

Previous Post Next Post